Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीट के छात्रा से प्यार में नशेड़ी प्रेमी ने किया सौदा, कहा…तीन लाख दो नहीं तो वीडियो कर देंगे वायरल

ByRajkumar Raju

जनवरी 13, 2024
Blackmail

इश्क में हम तुन्हे क्या बताए किस कदर चोट खाय हुए हैं मौत ने हमको मारा है और हम जिंदगी के सताए हुए हैं जी हां मुजफ्फरपुर के इस प्यार भरी दास्तान की कहानी।  पीड़िता की जुबानी प्यार में सौदा तीन लाख दो नही तो तुम्हारा वीडियो और फोटो कर देंगे वायरल ये बातें एक सरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को कहा है जिसके बाद अब पूरे मामले की शिक़ायत युवती ने पुलिस से की है.

पढ़ाई के दौरान अपनी ही दोस्त के फ्रेंड से युवती को हुआ था प्यार

मुजफ्फरपुर पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर के एक कालेज में पढ़ती थी और पढ़ने के दौरान अपने ही दोस्त के एक फ्रेंड से उसे प्यार हो गया जो युवक मेरे घर के बगल वाले मोहल्ले में रहता है  जिसके बाद देखते ही देखते दोनों एक दूसरे को चाहने लगे और दोनो का प्यार चाहत में बदल गई।

नशेड़ी निकला प्रेमी तो बनाने लगी दूरी

युवक नशे का है आदी पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि जब उसे पता चला कि युवक नशा करता है तो युवती उससे दूरी बनाने लगी जिसके बाद युवक युवती के साथ गाली गलौज करने लगा और युवती का गलत वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.

मुजफ्फरपुर से पटना तक चला प्रेम प्रसंग

पीड़िता ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर में पढ़ाई खत्म करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए पटना चली गई और अपने एक दोस्त के साथ एक किराय के मकान में रह कर नीट की पढ़ाई कर रही थी वही युवक भी मुझसे मिलने पटना आता था इसी दौरान हम लोग घूमने भी जाते थे इसी दौरान युवक मेरे साथ बिताए पल का कुछ फोटो और वीडियो बना लिया

शादी का सजाया था सपना नशे के कारण तोड़ी दोस्ती

पीड़िता ने बताया कि वह युवक से बेइंतहा प्यार करती थी और पढ़ाई के बाद शादी का सपना दोनों ने सजाया था इसी बीच युवक द्वारा नशे करने की भनक युवती को लगी। जिसके बाद युवती ने मन ही मन युवक से नाता तोड़ने का मन बना लिया और धीरे धीरे युवक से दूरी बनाने लगी

दूरी बनाने का भनक लगते ही युवक का शुरू हुआ धमकी

लडका नशे का आदी हैं ऐसा भनक लगते ही युवती ने युवक से दूरी बनाने लगी वही जब दूरी बनाने की भनक युवक को लगी तो युवक ने शुरु किया युवती को ब्लैक मेल करना और हद तो तब हो गई जब यूबक ने युवती के साथ बिताए गए कुछ पल का फ़ोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया.

युवती के काफ़ी मिन्नतों के बाद हटाई गई पोस्ट

वही मामले में पीड़ित युवती ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि जब मैंने युवक से दूरी बनानी शुरु की तो पहले नंबर बदल बदल कर फ़ोन करने लगा और जब सब नंबर को मैंने उठाना बंद कर दिया तो फिर वह लडका मेरे साथ बिताए गए कुछ पल की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद मैं फ़ोन करके काफ़ी रिक्वेस्ट कीिजिसके बाद पोस्ट को युवक द्वारा हटा दिया गया लेकीन लडका के द्वारा मुझे धमकी दिया गया की अगर मुझे तीन लाख रुपए नही दोगी तो अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा.

युवती ने कहा मरने के सिवा नही बचा कोई रास्ता

वहीं पीड़िता युवती ने कहा कि इंस्ट्राग्राम पर डाले गए पोस्ट को तो हटा दिया युवक ने लेकिन अब तीन लाख रुपए की मांग की जा रही है और नही देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी मिल रही हैं जिसके बाद मेरे पास मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है.

अब देखना लाजमी होगा कि प्यार में गलती तो काफ़ी लोग कर बैठते हैं लेकीन क्या प्यार करने की सजा यही होती है.