बिहार की सबसे बड़ी पटना दवा मंडी में औषधी विभाग ने की छापेमारी; धंधेबाजों में मचा हड़कंप

patna medicine

राजधानी में बिहार औषधि विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई हुई है। मामला बिहार के सबसे बड़े दवा मंडी पीरबहोर थाना इलाके के गोविंद मित्रा रोड स्थित जी एस एंटरप्राइज , वन टच दवा एजेंसी सहित पटना के अगमाकुआ थाना इलाके के संदलपुर कुम्हरार गुमटी के सीएनएस बिहार सप्लायर्स गोडाउन में एक साथ ड्रग विभाग की कई टीम ने एडीसी सचिदानंद के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में पूछे जाने पर एडीसी ने बताया कि फिलहाल कार्रवाई जारी है। जल्द इस मामले में पूरी विस्तृत जानकारी मीडिया से साझा की जाएगी ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक मिली शिकायत पर कार्रवाई चल रही है। फिलहाल पटना के दो थाना क्षेत्रों में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी है जिसमे जिसमे लेबोरेट दवाओ की बड़ी खेप की जांच जारी है।

बता दें कि बिहार औषधि विभाग की टीम ने बीते दिनों पटना के गोविंद मित्रा रोड स्थित दवा मंडी के दो दुकानों सहित उनके गोदामों को खंगाला था। जहां से दवाओं के रख रखाव में अनियमितता और नकली दवा बेचने मामले पर करवाई और लाखों के दवाओ को जब्त कर लेबोरेट्री में जॉच के लिए भेजा गया था।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.