Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रेलवे के पार्सल ऑफिस से बुक हो गया लाखों की नशली इंजेक्शन, बिहार से यूपी तक हड़कंप

ByLuv Kush

नवम्बर 18, 2024
Train

बिहार और यूपी में नशीली दवाओं की तस्करी के लिए ट्रेन सेफ जोन बन गया है। ऐसे में अब एक ताजा खुलासा यूपी के लखनऊ में चारबाग रेलवे जंक्शन पर हुआ है। यहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त किया गया है। इसे बिहार के छपरा जंक्शन से बुक किया गया था। अब इसको लेकर यूपी से बिहार तक हड़कंप मच गया है।

दरअसल, बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन में भारी मात्रा में नशली सुई को बुक करवाया गया। जिसे गुप्त सुचना के आधार पर लखनऊ में चारबाग रेलवे जंक्शन पर जब्त किया गया। अब सवाल उठ रहा है कि आखिरकार छपरा जंक्शन स्थित पार्सल कार्यालय से बिना जांच किया लाखों रुपए के प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन कैसे लखनऊ के लिए बुक हो गए? इससे पहले शराब के बड़े बड़े खेप ट्रेन और पार्सल से पकड़े जा चुके हैं।

यह मामला तब सामने आया जब नशीली इंजेक्शन के 43 कार्टन लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर जांच के दौरान रेल थाना पुलिस ने जप्त किया। इस मामले में लखनऊ में जांच चल रही है। हालांकि यह पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व में भी यहां से कई ऐसे माल है जो बुक किया जा चुके हैं। छपरा में इसे लेकर जांच पड़ताल शुरू हो गया है। 13 नवंबर को छपरा जंक्शन स्थित पार्सल कार्यालय से मैक्सि गुड्स के नाम पर टाउन थाना क्षेत्र के तेलपा मोहल्ले के रहने वाला संतोष ने बुकिंग कार्यालय से बुक कराया था। लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पार्सल कार्यालय से लखनऊ स्टेशन रोड के रहने वाले राम लोटन सभी कार्टून को रिसीव करने वाला था।

आपको बताते चलें कि छपरा जंक्शन से लखनऊ के बीच चलने वाली 15053 छपरा लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन से ही ऑक्सीटोसिन नशीली इंजेक्शन 43 कॉटन बुक हुआ था। ‌ बताया गया है कि एक्टिव तस्कर पांच कार्टन उठाकर ले भी गए। पुलिस के सक्रिए होने के बाद वे भाग चले। लखनऊ चारबाग स्टेशन की आरपीएफ इसकी जांच कर रही है। जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह माल कैसे बुक हो गया। बताया गया है कि जो भी इस मामले में दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *