नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यमुनापार के रमेश नगर स्थित एक गोदाम से गुरुवार देर शाम 200 किलो कोकीन जब्त की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कोकीन नमकीन के पैकेटों में छिपाकर रखी गई थी।
मामले की जांच से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कोकीन की यह खेप ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के एक नागरिक ने यहां रखी थी, जो फरार है। पुलिस मान कर चल रही है कि आरोपी ब्रिटेन भाग गया है। उसकी तलाश के लिए आवश्यक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। जांच में यह भी सामने आया है कि ब्रिटिश नागरिक ने यह गोदाम कुछ दिन पहले किराए पर लिया था। स्पेशल सेल गोदाम मालिक सहित दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में कोकीन की अब तक की सबसे बड़ी खेप बीते 2 अक्तूबर को महिपालपुर एक्सटेंशन इलाके में पकड़ी थी।