Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली में पकड़ी गई 5000 करोड़ की ड्रग्स,चार गिरफ्तार

ByKumar Aditya

अक्टूबर 3, 2024
delhi drugs smuggler cocain scaled

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महिपालपुर एक्सटेंशन से ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 562 किलो कोकीन और 40 किलो थाईलैंड का मारिजुआना बरामद किया है। बरामद कोकीन की कीमत पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि मामले में वसंत विहार निवासी तुषार गोयल, औरंगजेब, हिमांशु और भरत जैन को गिरफ्तार किया गया है। तुषार गिरोह का सरगना है। औरंगजेब और हिमांशु तुषार के साथ रहते हैं। औरंगजेब इसकी गाड़ी चलाता है। आरोपी भरत जैन मुंबई के कोरला वेस्ट का रहने वाला है। वह कोकीन की खेप लेने मुंबई से दिल्ली आया था। कुशवाहा के मुताबिक, केंद्रीय खुफिया इकाइयों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने इन्हें महिपालपुर में दबोचा है।

सप्लाई देने आए थे आरोपी गिरफ्तार के समय तुषार समेत तीनों आरोपी भरत जैन को 15 किलो कोकीन की सप्लाई देने आए थे। बाद में पुलिस ने इनकी निशानदेही पर महिपालपुर एक्सटेंशन स्थित गोदाम की तीसरी मंजिल पर छापा मारकर बाकी की ड्रग्स बरामद की।