Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शराबियों ने मचाया आतंक, रेलवे स्टेशन परिसर के किनारे सो रहे आधा दर्जन लोगों को कार से कुचला

ByKumar Aditya

जुलाई 24, 2023
GridArt 20230724 123252319 scaled

यूपी के फर्रुखाबाद में शराबियों ने नशे में धुत होकर तांडव मचाया है। इन नशेड़ियों ने रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सो रहे आधा दर्जन लोगों पर कार चढ़ा दी है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। कार चालक लोगों को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया है और कार की चपेट में आने से कई लोग घायल हुए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची

ये घटना फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में घटी है। घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, शाम होते ही शराबियों का रेलवे स्टेशन परिसर में लगातार जमावड़ा लग रहा है, जिस पर कोई सख्त कार्रवाई की बात अभी तक सामने नहीं आई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *