‘डीएसपी ने मार डाला, उसे फांसी दो’, बर्थडे पार्टी के दौरान युवक की हत्या के बाद बवाल

GridArt 20240814 095041320GridArt 20240814 095041320

शुक्रवार रात की ये घटना है, जब गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजनों ने ट्रैफिक डीएसपी और बॉडीगार्ड पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.

बर्थडे पार्टी के दौरान युवक की हत्या: शिवसागर थाना क्षेत्र के सेनानी गांव के रहने वाले राणा ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादल (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में अतुल कुमार और विनोद कुमार शामिल हैं. मृतक के परिजनों ने कहा कि बर्थडे पार्टी के दौरान पुलिस से बहस हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने बादल के सीने में गोली मार दी. घटना सासाराम जिला मुख्यालय के कररहा मोड़ की है.

‘डीएसपी ने मारी गोली’: पीड़ित पक्ष का आरोप है कि रात को बादल और उसके कुछ दोस्त जन्मदिन पर पार्टी कर रहे थे. इसी बीच डीएसपी मोहम्मद आदिल अपने बॉडीगार्ड सोनू और 3-4 अन्य लोगों के साथ पहुंचे और लोगों को बर्थडे पार्टी मनाने से रोका. जब उन लोगों ने विरोध किया तो डीएसपी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी. उन्होंने छह गोली चलाई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हुए हैं.

वसूली करने आए थे डीएसपी!: पीड़ित पक्ष ने डीएसपी पर वसूली का भी आरोप लगाया. इन लोगों के मुताबिक बर्थडे पार्टी के दौरान शराब का भी सेवन किया जा रहा था. शराबबंदी कानून होने के कारण डीएसपी ने पैसे की मांग क. जब पैसे देने से इंकार किया गया तो उन्होंने गोली चला दी. परिजनों का आरोप है कि जाने के दौरान डीएसपी ने सभी लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी है. फिलहाल सासाराम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

whatsapp