छठ महापर्व को लेकर राजधानी से पटना की फ्लाइट का किराया 39 हजार, किराया छू रहा आसमान; यात्री परेशान

GridArt 20231116 165822585

जैसे-जैसे छठ महापर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत विभिन्न शहरों से पटना के लिए विमान का किराया आसमान छूने लगा है। ट्रेनें हाउसफुल चल रही हैं। विमानन कंपनियां इस स्थिति का लाभ कमाने में जुट गई हैं।

आसमान छूते विमान के किराए

17 नवंबर को नहाय-खाय पर दिल्ली से पटना का विमान किराया 39 हजार रुपये तक पहुंच गया है। बुधवार को 22 हजार रुपये में टिकट उपलब्ध था। गुरुवार की बात करें तो दिल्ली से पटना के लिए इंडिगो की फ्लाइट का किराया 21,878, विस्तारा का 19,352, एयर इंडिया का 22,153 और स्पाइस जेट का 12,878 है।

शुक्रवार को किराये में अधिक बढ़ोतरी

वहीं, मुंबई से पटना के लिए इंडिगो के टिकट का दाम 26,020, विस्तारा का 21,700, एयर इंडिया का 20,812 और स्पाइस जेट का 22,248 है। शुक्रवार को किराये में अधिक बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली से पटना की एयर इंडिया फ्लाइट का किराया 39, 418 रुपये है। सबसे कम दाम पर 14 हजार रुपये में स्पाइस जेट के विमान में सीट मिल रही है। इसी तरह मुंबई के लिए साढ़े 18 हजार में सीट उपलब्ध है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.