Election

प्रचंड गर्मी से कई विद्यालयों के छात्र हुए बेहोश, छात्रा की नाक से बहने लगा खून, कई अस्पताल में भर्ती

बिहार में गर्मी से निजात नहीं मिल रही है। भीषण लू को लेकर एकबार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बिहार के 16 जिलों में हीटवेब को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच बिहार में स्कूल भी खुल गये है लिहाजा भीषण गर्मी की चपेट में आने से बच्चे फिर बीमार पड़ रहे हैं।

भीषण गर्मी से स्कूली बच्चे हलकान

सोमवार को बिहार के अलग-अलग जिलों के सरकारी स्कूलों से बच्चों की बीमार होने की कई तस्वीरें सामने आयी हैं। भीषण गर्मी की वजह से फिर से स्कूलों में बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी है। खबर लिखे जाने तक शेखपुरा में 6, छपरा में 1, पटना के बिहटा में 1, बांका में 5 और बक्सर में 1 छात्रा की तबीयत ख़राब हो गई है।