नोएडा (Noida) में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान स्कूल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकते हैं. दरअसल, भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके आदेश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं.
कई जगहों पर स्कूल के समय में बदलाव
आधिकारिक बयान के अनुसार, जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान स्कूल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी जाएगी. नोएडा में बढ़ते ठंड को लेकर यह फैसला लिया गया है. नोएडा में कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो दर्ज किया गया. इसके साथ ही दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बच्चों के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. गाजियाबाद में स्कूलों के समय में बदलाव कर 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
भारत का उत्तरी क्षेत्र भीषण ठंड का सामना कर रहा है और उत्तर प्रदेश, झारखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. भारतीय मौसम विभाग ने गिरते तापमान को लेकर चेतावनी दी है. इसके कारण अधिकारियों को राज्यों में छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ाना पड़ा है.
अधिकांश राज्यों में अब तक के आदेशों के अनुसार, स्कूल 8 जनवरी को फिर से खुलने वाले थे. हालांकि, बढ़ती ठंड की लहरों और घने कोहरे के साथ, राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन अवकाश को 13 जनवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. राज्य में इस अवधि के दौरान 1 से 8वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी.
15 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के लिए शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. स्कूल 15 जनवरी को फिर से खोले जाएंगे. लखनऊ सहित कई जगहों पर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. सर्दी के दौरान 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी. हरियाणा सरकार ने भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है.