दिल्ली से कोलकाता जाने वाली लाइफलाइन एनएच 2 पर पिछले 12 घंटों से भीषण जाम लगा हुआ है. इस जाम के कारण महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन और कई इमरजेंसी वाहन फंसे रहे. हालांकि, स्थानीय लोगों और जाम में फंसे लोगों के अथक प्रयासों के बाद किसी तरह से जाम से निजात मिल पाई.
कैमूर में लगा महाजाम : इस भीषण जाम का मुख्य कारण यह बताया गया है कि मौनी अमावस्या और महाकुंभ के मद्देनजर चंदौली एसपी द्वारा भारी वाहनों के यूपी में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी. इस सूचना के बाद कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद एसपी ने पुलिस को वाराणसी जाने वाली लेन को भारी वाहनों के लिए बंद करने का आदेश दिया. इसके बाद रॉन्ग साइड से छोटे वाहनों का गुजरना शुरू हो गया, जिसके परिणामस्वरूप जगह-जगह भीषण जाम लगने लगा.
भारी वाहनों का यूपी में प्रवेश पर रोक : जाम का सिलसिला पूरी रात जारी रहा, लेकिन स्थानीय प्रयासों के कारण बुधवार की सुबह स्थिति में सुधार हुआ और जाम हटाया गया. कैमूर जिले के कुदरा, मोहनिया और टोल प्लाजा पर एनएच 2 के दोनों लेनों में भीषण जाम देखा गया. मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ के कारण भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के रूट डाइवर्ट किए गए हैं. वहां बारी-बारी से वाहनों का परिचालन कराया जा रहा है, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके.
“महाकुंभ को देखते हुए चंदौली बॉर्डर से सिर्फ सवारी वाहनों को ही जाने की परमीशन दी जा रही है. भारी वाहनों को रोका जा रहा है. जिसके चलते जाम की स्थिति बनी है. जल्द ही जाम को खाली करा लिया जाएगा. आगे ऐसी स्थिति न हो इसके लिए वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है.”– प्रदीप कुमार, डीएसपी, मोहनिया
बता दें कि महाकुंभ में भगदड़ के बाद एहतियात बरता जा रहा है. चारों तरफ से लोगों का प्रयाग पहुंचना जारी है. मौनी अमावस्या को करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए जा रहे हैं. फिलहाल प्रयागराज में स्थिति सामान्य है. हालात ठीक हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.