भागलपुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बड़े वाहनों पर रोक के साथ समय सीमा भी हुई निर्धारित

Traffic on Vikram shika setuTraffic on Vikram shika setu

एक फरवरी को मुख्यमंत्री की भागलपुर यात्रा एवं इन्टरमीडियट परीक्षा को लेकर यातायात परीचालन का रूपरेखा निर्धारित कर लिया गया है। आमलोगों को आवागमन करने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर जानकारी आमलोगों को दे दी गई है।

FB IMG 1738384963111FB IMG 1738384963111

बड़े वाहनों पर रोक लगाने के साथ इसके समय सीमा को भी निर्धारित कर दिया गया है। नवगछिया, जीरोमाइल, जगदीशपुर, घोघा, कहलगांव, इंगलिशपुर मोड़ पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक पतिबंधित रहेगा। इसी तरह दिन के 10 बजे से कार्यक्रम के समाप्ति तक टेम्पो और ई-रिक्शा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंधित मार्ग में टोटो और टेम्पो को छोड़कर अन्य निजी सवारी वाहन मुख्यमंत्री के परिभ्रमण के आधे घंटा पूर्व तक संचालित रहेगा। यातायात इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कई रूटों पर गाड़ियों के परिचालन पर पाबंदी लगाई गई है। समय के साथ इसमें तबादला भी किया जा सकता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp