एक फरवरी को मुख्यमंत्री की भागलपुर यात्रा एवं इन्टरमीडियट परीक्षा को लेकर यातायात परीचालन का रूपरेखा निर्धारित कर लिया गया है। आमलोगों को आवागमन करने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर जानकारी आमलोगों को दे दी गई है।
बड़े वाहनों पर रोक लगाने के साथ इसके समय सीमा को भी निर्धारित कर दिया गया है। नवगछिया, जीरोमाइल, जगदीशपुर, घोघा, कहलगांव, इंगलिशपुर मोड़ पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक पतिबंधित रहेगा। इसी तरह दिन के 10 बजे से कार्यक्रम के समाप्ति तक टेम्पो और ई-रिक्शा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंधित मार्ग में टोटो और टेम्पो को छोड़कर अन्य निजी सवारी वाहन मुख्यमंत्री के परिभ्रमण के आधे घंटा पूर्व तक संचालित रहेगा। यातायात इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कई रूटों पर गाड़ियों के परिचालन पर पाबंदी लगाई गई है। समय के साथ इसमें तबादला भी किया जा सकता है।