खबर सहरसा से है जहां जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के जलई थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत से अपने घर जा रहे एक युवक बिजली तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
मृतक की पहचान जलई थाना क्षेत्र के बघवा गांव वार्ड 7 निवासी परमेश्वरी यादव के 27 वर्षीय पुत्र लालमोहन यादव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक खेत से अपने घर जा रहा था और सड़क किनारे पोल से तार टूट कर गिरा हुआ था। बिजली विभाग को कई बार इसके बारे में अवगत कराया गया था इसके बाद भी बिजली विभाग ने लापरवाही बरती और जमीन पर गिरे विद्युत तार को ठीक नहीं कराया। जिसके कारण शाम होने के कारण टूटे तार को युवक नहीं देख सका और उसके संपर्क में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजन बिजली विभाग के दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।