भागलपुर-किऊल रेलखंड में विकास कार्यों के लिए जमालपुर और किऊल के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लेने की वजह से रविवार को भी कई ट्रेन रद्द रहीं जबकि कई का रूट बदला गया। भागलपुर-जमालपुर रेलखंड की पैसेंजर (लोकल) सहित कई ट्रेनें निरस्त रहीं।
स्टेशन के पूछताछ केन्द्रों पर यात्रियों की भीड़ रही। हालांकि रविवार के कारण स्टेशन पर भीड़ कम थी। जो थे उन्हें परेशानी हुई। देर शाम के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका। 73430 जमालपुरभागलपुर पैसेंजर रद्द रही। वहीं 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 45 मिनट भागलपुर से रवाना हुई। 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर 120 मिनट देरी से चलाई गई। 73454 जमालपुरतिलरथ पैसेंजर 30 मिनट देरी से चली। 13241 बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चली।
मार्ग बदलकर चली ट्रेन
15658 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल रतनपुर, मुंगेर, बरौनी मार्ग से चलाई गई। 22311 गोड्डा लोकमान्य तिलक (एलटीटी) एक्सप्रेस को रतनपुर, मुंगेर, बरौनी, मोकामा, पटना से चलाया गया।
इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
13409/13410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर तक ही चली और यहीं से मालदा के लिए संचालन किया गया। 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को किऊल तक ही चलाया गया। 63431/63432 साहिबगंज-जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर को सुल्तानगंज तक ही चलाई गई और यहीं से साहिबगंज के लिए रवाना हुई। वहीं, 13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट तक नियंत्रित कर चलाया गया।