Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

VVIP मूवमेंट के चलते पटना में कल बंद रहेंगी कई सड़कें, घर से निकलने से पहले जान लें ये जरूरी अपडेट

ByLuv Kush

फरवरी 24, 2025
IMG 1377

बिहार की राजधानी पटना में 25 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। राष्ट्रपति पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के शताब्दी समारोह में शामिल होने आ रही हैं, जिसके चलते शहर के कई मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।  राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। कई रास्तों पर आम यात्रियों के वाहनों को कंट्रोल कर चलाने का निर्णय लिया गया है। 25 फरवरी को सुबह 11 बजे से VVIP मूवमेंट होने तक और 26 को सुबह 9 बजे से VVIP मूवमेंट होने तक ट्रैफिक का बदला हुआ मिजाज रहेगा।

ट्रैफिक में ये रहेगा बदलाव

  • 25 फरवरी को सुबह 11 बजे से VVIP के रूट से पार करने तक पटना हवाई अड्डा से उड़ान भरने वाले यात्री पटेल गोलंबर से होकर हवाई अड्डा जाने वाले यात्री 11 बजे से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच जाएं। 11 बजे से VVIP के रूट से पार करने तक की अवधि में यदि किसी को आकस्मिक परिस्थिति में पटना हवाई अड्डा जाना हो तो उनके लिए हज भवन के पास दक्षिणी लेन में एक वाहन की व्यवस्था रहेगी, जिसके माध्यम से उन्हें हवाई अड्डा पहुंचाया जाएगा।

  • नेहरू पथ, सगुना मोड, आशियाना दीघा रोड से पटना हवाई अड्डा जाने के लिए राजाबाजार होते हुए डुमरा चौकी से राईडिंग रोड होकर पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं। या राजाबाजार से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस रोड से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कार्यालय होते हुए आरण्य भवन रोड से पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं।

  • खगौल, फुलवारी की ओर से पटना हवाई अड्डा जाने के लिए टमटम पड़ाव होते हुए आमुकोड़ा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय, पटना) से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-05 तिराहा होते हुए पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं। बोरिंग रोड, राजीवनगर, पटेल नगर से हवाई अड्डा जाने वाले यात्री बोरिंग रोड से पाटलिपुत्रा गोलंबर होते हुए राजीवनगर नाला वाले रोड से दीघा आशियाना रोड से राजाबाजार से डुमरा चौकी से पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं।

  • न्यू बाईपास से हवाई अड्डा जाने वाले यात्री न्यू बाईपास से मीठापुर से बेउर मोड़ से अनिसाबाद से टमटम पड़ाव होते हुए आमुकोड़ा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय, पटना) से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-05 तिराहा होते हुए पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं।

  • पुरानी बाईपास से हवाई अड्डा जाने वाले यात्री पुरानी बाईपास से चैरियाटांड पुल से जीपीओ गोलंबर उपर से आर. ब्लॉक उपर से हार्डिंग रोड से गर्दनीबाग 15 नं. पुल से चितकोहरा से अनिसाबाद से टमटम पड़ाव होते हुए आमुकोड़ा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय, पटना) से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-05 तिराहा होते हुए पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं।

  • पटना सिटी या गायघाट से अशोक राजपथ होकर हवाई अड्डा जाने वाले यात्री गायघाट चौराहा से गंगापथ से दीघा गोलंबर (गंगा पथ) से जेपी सेतु एप्रोच पथ होते हुए रामजीचक आरओबी के नीचे (अशोक राजपथ) से दीघा आशियाना रोड होते हुए राजाबाजार से डुमरा टीओपी से पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं।

इन रास्तों पर रहेगी पाबंदी:

  • पटेल गोलंबर से राजभवन एवं पटना हवाई अड्डा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिन वाहनों को पटना जंक्शन से अनिसाबाद, पटना हवाई अड्डा, राजा बाजार, आशियाना मोड की ओर जाना हो, वे वाहन चिरैयाटांड़ उपरी पुल, करबिगहिया स्टेशन, मीठापुर उपरी पुल, यारपुर, गर्दनीबाग थाना होते हुए चितकोहरा गोलंबर से अनिसाबाद टमटम पड़ाव होते हुए गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।

  • डुमरा टीओपी से नेहरूपथ (बेली रोड) में हड़ताली मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिन वाहनों को नेहरूपथ (बेली रोड) में हड़ताली मोड़ (पूरब बेली रोड) की ओर जाना हो वे जगदेवपथ टमटम पड़ाव अनिसाबाद गोलंबर, गर्दनीबाग आरओबी पश्चिमी छोर, गर्दनीबाग थाना, यारपुर पुल, मीठापुर सब्जी मंडी के उपर से होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।

  • पुलिस लाइन तिराहा से पूरब कारगिल चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जिन वाहनों पुलिस लाईन से पूरब की ओर जाना हो, वे बुद्ध मार्ग से पूरब की ओर जा सकेंगे। कारगिल चौक से पश्चिम गोलघर तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। जिन वाहनों को कारगिल चौक से पश्चिम गोलघर तिराहा की ओर जाना हो, वे जेपी गोलंबर से छज्जुबाग होते हुए बुद्ध मार्ग से जा सकेंगे। जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading