जल्द ही दुमका से पटना के लिए ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी. एक संबंधित प्रस्ताव भी ए.के. द्वारा तैयार किया गया था। सत्पथी, मुख्य परिवहन योजना अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर। जानकारी के मुताबिक ट्रेन 14.05 बजे दुमका से पटना के लिए खुलेगी. ट्रेन 16.32 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 16.37 बजे प्रस्थान करेगी. भागलपुर से यह ट्रेन 19.03 बजे किऊल पहुंचेगी और 19.05 बजे किऊल से खुलेगी।
ट्रेन 21.45 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से ट्रेन 18.40 बजे दुमका के लिए खुलेगी. यह ट्रेन किऊल में 08:52 बजे पहुंचेगी और 08:54 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन सुबह 11.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 11.10 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन 13.30 बजे दुमका पहुंचेगी. प्रस्ताव के मुताबिक ट्रेन अभयपुर, जमालपुर जंक्शन, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट और हंसडीहा पर रुकेगी।