भागलपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन से भागलपुर में दुर्गापूजा की तैयारी शुरू हो गयी है। कई जगहों पर सोमवार को मेढ़ पूजा के साथ खूंटी पूजा की गयी। इसके साथ पंडाल का भी निर्माण शुरू हो गया।
मारवाड़ी पाठशाला में जुबक संघ की ओर से मेढ़ पूजा के साथ खूंटी पूजा की गयी। सचिव बबन साहा व उपसचिव विभू घोष ने बताया कि इस बार तिरूपति बालाजी मंदिर जैसा यहां भव्य पंडाल का निर्माण होगा। इस मौके पर डॉ. डीपी सिंह, डॉ. शांतनु घोष, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. कुमार सुनीत, नीलू, सुधाकर पांडेय आदि मौजूद थे। वहीं कालीबाड़ी में सुबह 11 बजे मेढ़ पूजा की गयी।
महासचिव विलास कुमार बागची ने बताया कि सुबह 11 बजे पंडित बोचा चक्रवर्ती के द्वारा पूजा कराई गयी। उन्होंने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा बननी शुरू हो जाएगी। वहीं भागलपुर दुर्गाबाड़ी में मेढ़ पूजा गोपी पुरोहित द्वारा सम्पन्न करायी गयी।