भागलपुर : पुरे देश के साथ साथ भागलपुर में भी नवरात्र की धूम देखी जा रही है। शक्ति की देवी माँ दुर्गा के प्रथम स्वरुप माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना के साथ नौ दिनों तक चलने वाले पूजा की शुरुआत हो चुकी है।
भागलपुर पुलिस ने शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने को लेकर चाक चोबंद व्यवस्था की है, सीनियर एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर जिले के सभी पूजा पंडालों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है, इस दौरान एसएसपी ने कहा कि ड्रोन के अलावा सभी पूजा पंडालों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।