छठ में राजधानी से इन दो शहरों के लिए आज से चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल और सभी जानकारी
छठ महापर्व में बिहार जाने वालों की भारी तादाद को देखते हुए भारतीय रेल 16 नवंबर से दो स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेलवे यह ट्रेन नई दिल्ली से दरभंगा और नई दिल्ली से पूर्णिया रूट के लिए चलाने जा रहा है। इनमें से एक ट्रेन पूरी तरह रिजर्व कैटेगरी के हैं, जबकि दूसरी रिजर्व और इकोनॉमी क्लास के लिए है। इन ट्रेनों से काफी संख्या में लोग अपने घर जा सकेंगे। रेलवे यात्रियों की भारी भीड़ को ट्रेन की सुविधा देने के लगातार प्रयास कर रहा है, ताकि लोग छठ में अपने गंतव्य स्टेशनों तक पहुंच सकें।
02254/02253 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल
रेलवे 16 नवंबर से नई दिल्ली और दरभंगा के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। गाड़ी संख्या 02254 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को नई दिल्ली जंक्शन से 19:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14 बजकर 45 मिनट पर दरभंगा पहुंच जाएगी। इसी तरह, 17 नवंबर से गाड़ी संख्या 02253 दरभंगा-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दरभंगा जंक्शन से 18:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली पहुंच जाएगी। यह ट्रेन पूरी तरह एसी ट्रेन है। इसमें फर्स्ट क्लास, एसी2 और एसी3 कोच लगे होंगे।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
02254/02253 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से दरभंगा के बीच गोविन्दपुरी, प्रयागराज जंक्शन,पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन,बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशन पर रुकती हुई जाएगी।
04070/04069 नई दिल्ली-पूर्णिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली-पूर्णिया के बीच 17 नवंबर से यह स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू होगी। गाड़ी संख्या 04070 नई दिल्ली-पूर्णिया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से नई दिल्ली से 00:20 बजे प्रस्थान करेगी और 02:40 बजे पूर्णिया पहुंच जाएगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 04069 पूर्णिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पूर्णिया से 18 नवंबर को 6:00 बजे प्रस्थान करेगी और 8:20 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में एसी 3 और इकोनॉमी क्लास के कोच लगे होंगे।
इन स्टेशनों पर रुकती जाएगी ट्रेन
04070/04069 नई दिल्ली-पूर्णिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली और पूर्णिया के बीच गोविन्दपुरी, प्रयागराज जंक्शन,पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन,बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, न्यू बरौनी जंक्शन, बेगुसराय, खगड़िया, सहरसा, दौरम मधेपुरा, बनमनखी और पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर रुकती हुई चलेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.