Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दुर्गा पूजा के दौरान 219 मजिस्ट्रेट संभालेंगे भीड़,चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

ByKumar Aditya

अक्टूबर 20, 2023 #Durga Puja, #Durga puja 2023
images 2023 10 20T090553.070

दशहरा पर 21 से 25 अक्टूबर तक जिले के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा की निगरानी की जाएगी। इसके लिए 93 जगहों पर 219 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इनमें 13 महिला अधिकारी हैं। इसको लेकर डीएम व एसएसपी ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी किया है।

जारी निर्देश में 11 थानेदारों को उनके क्षेत्र को संवेदनशील बताते हुए विशेष निगरानी के लिए अपने स्तर प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिए गए। लाइसेंस में अंकित शर्तों के उल्लंघन पर एसडीओ, डीएसपी व एसडीपीओ एफआईआर कराएंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में यातायात नियंत्रण के लिए 11 जगहों पर बैरियर लगाने का निर्देश दिया गया है। दुर्गापूजा पर 14 जगहों पर 40 सीसीटीवी कैमरे भी लगाने का निर्देश दिया गया है। तीन जगहों पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। डीएम ने 21 से 25 अक्टूबर तक तीन पालियों में नियंत्रण कक्ष चलाने का निर्देश दिया है।

यहां लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

चंपानगर पुल, सीटीएस मैदान, नाथनगर टमटम चौक, परबत्ती चौक, तातारपुर चौक, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, आदमपुर चौक, छोटी खंजरपुर हनुमान चौक, बड़ी खंजरपुर बड़गाछ चौक, मुसहरी घाट, डिक्शन मोड़ और वेरायटी चौक।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *