Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में दुर्गा पूजा के दौरान कैमरे से होगी निगरानी नहीं बजेंगे डीजे, कतारबद्ध तरीके से होगी विसर्जित

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 19, 2023
durga puja

भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर काफी भीड़ होती है जिसके चलते सड़कों पर यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है, दुर्गा पूजा के भीड़ को सुरक्षा प्रदान करने और यातायात को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में बैठक की गई जिसमे मेले के दौरान उपद्रवियों पर विशेष टास्क फोर्स के जरिए नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूपेण तैयार रहेगी.

वहीं हर पंडाल पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे उससे भी निगरानी की जाएगी साथ ही डीजे बजाने वालों पर पूर्ण रूपेण पाबंदी रहेगी इस बैठक में मुख्य रूप से विसर्जन को लेकर वार्ता की गई शांति समिति के लोगों ने कहा कि मूर्ति विसर्जन में काफी लंबा अवधि हो जाता है जिससे लोगों को मूलभूत सुविधाओं में परेशानी होती है चाहे वह पानी हो या फिर बिजली इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इसके लिए समय सुनिश्चित कर का तारबद्ध होकर मूर्ति को सा समय विसर्जित कराया जाए जिससे शहर वासियों को किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी होगी वही बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार डीडीसी अनुराग कुमार एसडीओ धनंजय कुमार के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी सभी थानों के थाना अध्यक्ष एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *