मूर्ति विसर्जन के दौरान आगे-आगे डीजे, पीछे भारी भीड़, तभी अचानक लग गया बैक गियर; जानें आगे क्या हुआ

GridArt 20231025 152330277

पूरे देश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। हर जगह पंडालों में तरह-तरह के रूप में मां को सजाया गया था। दशहरा के दिन लगभग सभी मां देवी के स्वरूपों को नदी, तालाब, कुंडों में विसर्जित किया जाता है। इस दौरान हर देवी विसर्जन में कहीं सैकड़ों तो कहीं हजारों लोग शामिल होते हैं। झांसी में भी धूमधाम से मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम चल रहा था। झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में भूमिया बाबा महाराज के स्थान पर बैठी दुर्गा मां को दशहरा के दिन विसर्जन करने के लिए ले जाया जा रहा था। दुर्गा मां की प्रतिमा को जब एरच की बेतबा नदी के घाट पर ले जाया जा रहा था कि तभी जुलूस में शामिल डीजे भीड़ पर चढ़ गया।

अचानक बैक हुई और भीड़ पर चढ़ गई गाड़ी

जब मां दुर्गा को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में सभी लोग डीजे के तेज संगीत पर नाच गा रहे थे, लेकिन अचानक से डीजे की गाड़ी रुक जाती है और फिर एकाएक तेज रफ्तार से बैक हो गई। जब तक ड्राइवर गाड़ी को काबू कर पाता, पीछे चल रहे बच्चे, नौजवान, महिलाएं और बुजुर्ग उस गाड़ी की चपेट में आ गए। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीक में बने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया और इलाज किया गया। गनीमत की बात ये रही सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं और कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। लेकिन इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद मां दुर्गा स्वरूप को बिना डीजे बैंड के ही एरच घाट ले जाया गया, जहां उनको विसर्जित किया गया।

घायलों को आई मामूली चोटें

वहां मौजूद लोगों का कहना है कि माता के आशीर्वाद से कोई अनहोनी नहीं हुई, नहीं तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। वहीं प्रत्यक्षदर्शी परशुराम ने बताया कि पूंछ में एरच रोड पर मस्जिद के पास डीजे के आगे पीछे माता-बहनें चल रही थी। तभी किसी कारण गाड़ी का बैक गियर लग गया जिसमें गाड़ी के नीचे कुछ लोग आ गए। सभी को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं, लेकिन सभी सुरक्षित हैं।

डीजे चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस पूरे मामले पर पूंछ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि कल कस्बे की आखिरी मूर्ति विसर्जन होने जा रही थी। ऐसे में डीजे गाड़ी का अज्ञात कारणों से बैक गियर डल गया, जिसमें पीछे चल रहे भक्तगण गाड़ी के नीचे आ गए जिनको हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सभी लोग सुरक्षित हैं और उनका इलाज कराया गया है। घायल महिला की तहरीर पर डीजे चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.