स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राजद 15 साल के लालू-राबड़ी राज की छाया से बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा है। मगर बिहार की जनता जानती है कि लालू राज में कैसे मुख्यमंत्री हाउस से अपराधियों को संरक्षण मिलता था। भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया जाता था। इसलिए लोग उनके कुशासन वाले राज को आज तक नहीं भूले हैं।
सोमवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि लालू राज में मुख्यमंत्री हाउस अपराधियों और अपहरणकर्ताओं का पनाहगाह बन गया था। आज कोई वारदात होती है तो तुरंत कार्रवाई भी होती है। अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण गुजरे दिनों की बात हो गई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार न किसी को फंसाती है और न बचाती है।
आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन का राज है। तुरंत कार्रवाई होती है। आज राज्य में संगठित अपराध, फिरौती के लिए अपहरण आदि नहीं होता है। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिस को खुली छूट है। मगर लालू राज में पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए भी अपने राजनीतिक आका की ओर देखती रहती थी।