Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश को गुलदस्ता देने की मची होड़, अचानक गड्ढे में जा गिरे कई नेता

ByLuv Kush

दिसम्बर 23, 2024
IMG 8302

मुख्यमंत्री नीतीश कुमा(CM Nitish Kumar)र ने आज यानी 23 दिसंबर से अपनी प्रगति यात्रा(Pragati Yatra) का आगाज कर दिया है। यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री पूरे लाव लश्कर के साथ पश्चिमी चंपारण के बाल्मिकीनगर पहुंचे, जहां वृक्षारोपण करने के बाद सीएम ने अपनी प्रगति यात्रा की शुरूआत कर दी। इस दौरान मझौलिया के शिकारपुर एक अजीब नजारा देखने को मिला।

दरअसल, प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ मझौलिया के शिकारपुर पहुंचे थे, तभी वहां मौजूद पार्टी नेताओं में सीएम को गुलदस्ता देने की होड़ मच गई। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सीएम को गुलदस्ता देकर स्वागत करना चाहते थे लेकिन इसी बीच मिट्टी खिसक गई और कई नेता गड्ढे में जा गिरे।

इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। खुद मुख्यमंत्री और उनके साथ मौजूद मंत्री विजय कुमार चौधरी इस पूरे वाक्ये को देखते रह गए। बाद में मुख्यमंत्री और मंत्री ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को गड्ढे में गिरे सभी नेताओं को उठाने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएम आगे निकल गए।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading