Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजद के शासन काल में सीएम आवास में होती थी फिरौती की डील: उपेंद्र कुशवाहा

ByKumar Aditya

अक्टूबर 27, 2024
Upendra Kuswaha buxar1 scaledLavc57.107.100

बक्सर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बक्सर में नीतीश सरकार के नेतृत्व पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है और यहां की जनता पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रही है. बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उस समय अपहरण उद्योग चरम पर था और मुख्यमंत्री आवास से ही फिरौती की रकम तय होती थी.

‘मुख्यमंत्री आवास से ही फिरौती की रकम की वसूली’: कुशवाहा ने राजद के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए आरोप लगाया कि उस दौरान अपहरण उद्योग काफी फला-फूला. उन्होंने दावा किया कि राजद के शासन में मुख्यमंत्री आवास से ही फिरौती की रकम तय की जाती थी और अपहरण और रंगदारी जैसी घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. उन्होंने कहा कि राजद के लोग अब हमारी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि खुद उनके शासनकाल में अपराध चरम पर था.

‘छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो कोई बड़ी घटना नहीं’: उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि NDA शासन के दौरान अगर कुछ छोटी-मोटी घटनाएं हो भी गई हैं तो इसे सामान्य कहा जा सकता है, क्योंकि कोई बड़ी आपराधिक घटना बिहार में नहीं हुई है. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी प्रदेश की स्थिति शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनी रहेगी। कुशवाहा ने विपक्षी दलों से अपील की कि वे अपने पुराने शासनकाल को देखें और फिर मौजूदा सरकार पर सवाल उठाएं.

“2005 से पहले क्या होता था इस बिहार में. अपहरणकर्ता मुख्यमंत्री आवास में बैठकर फिरौती की राशि वसूलते थे. व्यवसायियों ने बिहार छोड़ दिया. आज बिहार पूरी तरह से बदल गया है. चौतरफा विकास हो रहा है. 2025 में भी इस बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.” –उपेन्द्र कुशवाहा सांसद

उपचुनाव में जनता देगी जवाब: उपेन्द्र कुशवाहा के इस बयान पर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस जंगल राज के खिलाफ बिहार की जनता ने दो दशक से नीतीश कुमार को अपना समर्थन दे रही है और वह सरकार चला रहे हैं. उसके बाद भी चारो तरफ लूट, हत्या और ब्लात्कार कैसे हो रहा है. आने वाले उपचुनाव में जनता इनको जवाब दे देगी.

“नीतीश कुमार के शासन में चारो तरफ लूट, हत्या, ब्लात्कार कैसे हो रहा है. आने वाले उपचुनाव में जनता इनको जवाब दे देगी.” – संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी कांग्रेस विधायक

पीके ने झोंकी पूरी ताकत

गौरतलब है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव होनी है. इस उपचुनाव की सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए दोनों गठबन्धन के अलावे प्रशांत किशोर ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. देखने वाली बात होगी कि जनता किसके सर पर जीत का सेहरा सजाती है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading