भागलपुर में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित बुढ़िया नदी से बालू के अवैध खनन करते समय धसान में दबकर मजदूर की मौत हो गई। हादसे में कई मजदूर जख्मी भी हुए हैं, जिनका चोरी-छिपे उपचार कराया जा रहा है। जगदीशपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मृतक की पहचान स्थानीय फतेहपुर निवासी मनोज तांती के रूप में हुई है। हादसा सोमवार की अलसुबह चार बजे तब हुआ, जब जेसीबी से गहरा गड्ढा खोद कर जमीन के अंदर से बालू खुदाई की जा रही थी।
मृतक की पहचान स्थानीय फतेहपुर निवासी मनोज तांती के रूप में हुई है। हादसा सोमवार की अलसुबह चार बजे तब हुआ, जब जेसीबी से गहरा गड्ढा खोद कर जमीन के अंदर से बालू खुदाई की जा रही थी।
मृतक के भाई किशोर कुमार ने बताया कि उसके भाई को बालू के अवैध खनन कराने वाले पंकज यादव समेत तीन लोग रविवार की रात 10 बजे घर से बुला कर ले गए थे। बालू खनन करने के बाद रात को दो बजे भाई लौट आया था।
फिर सोमवार की सुबह करीब चार बजे ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। वहां से आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मजदूर के मृत शरीर मे सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। शरीर के अधिकांश हिस्से में मिट्टी-बालू लगा मिला है।