श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी लगातार सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दोनों पुलिस ने सुल्तानगंज स्टेशन पर अतिरिक्त अफसर व जवानों को तैनात किया है। इसमें महिला और पुरूष दोनों जवान शामिल हैं, ताकि कहीं से सुरक्षा चूक की संभावना ना हो। ट्रेन और स्टेशनों में कांवरियों की सुरक्षा सुनश्चित करने के लिए वर्दी के अलावा सादे लिबास में भी पुलिस की निगरानी होगी। वे लोग ट्रेनों के अलावा स्टेशन परिसर में संदिग्धों पर नजर रखेंगे।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की तरफ से सौ से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये लोग स्टेशन क्षेत्र को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखेंगे। इनमें आधा दर्जन से ज्यादा महिला कांस्टेबल हैं, जो स्टेशन परिसर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहेंगी। सुरक्षा की मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर से होगी।
इसके लिए हर दिन मुख्यालय के पदाधिकारी पहुंचेंगे। सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों ने भी सुल्तानगंज स्टेशन का निरीक्षण किया है। रेलवे के पुलिस पदाधिकारियों और फोर्स सुल्तानगंज में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। मालदा डिवीजन के डिवीजनल सिक्योरिटी कमिश्नर एके कुल्लू ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में भी आरपीएफ की टीम मूवमेंट में रहेगी, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में कार्रवाई हो सके।