छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के शारदा विहार क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने रात के वक्त नशीली दवा का छिड़काव कर 50 हजार रुपये नकद सहित सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। चोरी के दौरान दुल्हन की नजर पड़ी, तब चोरों ने दुल्हन के साथ मारपीट की और फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शारदा विहार सामुदायिक भवन में सीतामणी निवासी रवि यादव की बहन पूजा यादव का विवाह समारोह नौ जुलाई से चल रहा है। 10 जुलाई को को हल्दी कार्यक्रम था। हल्दी कार्यक्रम होने के बाद भवन के अंदर और बाहर पंडाल पर परिजन और घरवाले सो गए। एक कमरे में सभी मेहमानों के बैग रखे हुए थे। देर रात कुछ युवक आए और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
पूजा यादव ने बताया कि रात लगभग 2:00 बजे पूरा परिवार सो रहा था। इस दौरान उसे आवाज आई और उसने बाहर कमरे में जाकर देखा तो एक युवक चेहरा छुपाते हुए भाग रहा था। जब उसने उसे पकड़ने की कोशिश की, तब उसने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान पूजा चीख-पुकार मचाने लगी और तब तक चोर भाग गया। मेहमानों ने बताया चोर ने किसी नशीली दवा का छिड़काव कर दिया था, जिसके चलते वह उठ नहीं पा रहे थे और उनका सिर दर्द कर रहा था।
बताया जा रहा है कि रवि यादव ने पेटी में 50 हजार रुपये रखे थे। इसके अलावा मेहमानों का सामना भी रखा था। इसमें से एक महिला की ज्वैलरी चोरी हो गई। वहीं, कई लोगों के रुपये भी चोरी हुए हैं। चोर जब भागे तो घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर कुछ कपड़े और दहेज में देने वाले बर्तन समेत अन्य सामान मिला है। घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है।