Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वाहन जांच के दौरान पुलिस ने रुकवाया पिकअप वैन, अंदर का नजारा देखा तो फटी रह गई आंखें

ByLuv Kush

मार्च 28, 2025
IMG 2780

बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार (Two liquor traders arrested) किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मद्यनिषेद इकाई पटना से सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने नयका बड़का बैजू टोला काली स्थान के समीप वाहन जांच शुरू कर दिया। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान वहां से गुजर रहे एक पिकअप वैन को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पिकअप वैन का चालक और एक अन्य सवार व्यक्ति गाड़ी रोककर भागने लगे। जिसे दौड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के सामने जब पिकअप वैन की तलाशी ली गई तो 1620 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला के सिवाय पट्टी थाना क्षेत्र के घसोत गांव निवासी कारोबारी विवेक कुमार तथा पूर्वी चम्पारण के मधुबन थाना क्षेत्र के जितौरा गांव निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *