Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वाहन चेकिंग के दौरान तेल टैंकर में मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए पुलिस के भी होश, दो गिरफ्तार

ByLuv Kush

अप्रैल 14, 2025
IMG 3449

जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र के रोपावेल के पास से पुलिस में तेल टैंकर में छुपाकर ले जा रहे 900 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बेगूसराय जिले के पहशरा थाना अंतर्गत नावकोठी गांव निवासी सुरेश सिंह का (25) पुत्र सोहन कुमार तथा खोखर यादव का (21)  पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि जमुई एसपी मदन कुमार आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार-झारखंड सीमा रेखा पर झारखंड से एक तेल के टैंकर में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को लेकर जमुई के रास्ते उसे लखीसराय ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद गरीब थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पुअनि नीतीश कुमार तथा गरही थाने के सशस्त्र बल के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं रोपावेल के पास एक तेल टैंकर को जाते देखा जिसे जब रोक कर टैंकर के अंदर जांच की गई तो उसके अंदर छुपाकर के ले जा रहे 900 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।

जब्त शराब की कीमत 10 लाख रुपए बताया जाता है।गिरफ्तार तस्कर सोहन कुमार और गौरव ने बताया कि वह झारखंड से भारी मात्रा में शराब की खेप को टैंकर में छुपा कर पुलिस को चकमा दे लखीसराय जा रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले भी वह शराब की खेप को टैंकर के जरिए ला चुका था। यही कारण था कि पुलिस को शक ना हो और इस टैंकर का इस्तेमाल किया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *