Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Dussehra 2023 Upay: दशहरा के बाद घर में क्यों लाते हैं रावण दहन की जली हुई लकड़ी? जानें इससे जुड़े 3 चमत्कारी उपाय

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 23, 2023
GridArt 20231023 162556269

हिंदू पंचांग के अनुसार, विजयादशमी का त्योहार प्रत्येक साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल विजयादशमी का त्यौहार 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। मान्यता है कि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन लंकापति रावण का वध हुआ था। तब से लेकर आज तक यानी प्रत्येक साल विजयादशमी पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला दहन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, दशहरे के दिन कुछ वास्तु उपाय किए जाते हैं, जिन्हें करने के बाद घर में धन संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती है साथ ही बड़ा लाभ भी मिलता है। तो आइए दशहरे पर वास्तु उपायों के बारे में जानते हैं।

दशहरा पर करें वास्तु उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दशहरा के दिन तिथि के दिन तिजोरी या जहां पर धन रखते हैं, उस स्थान पर जयंती रखना बेहद ही शुभ माना गया है। नवरात्रि के दिनों में जो जौ से अंकुर निकल आते हैं, उसे ही जयंती कहते हैं। वास्तु के अनुसार, लाल कपड़े में जयंती को बांधकर तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन की समस्या खत्म हो जाएगी।

रावण दहन की राख

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दशहरे के दिन रावण दहन की राख या लकड़ी लाना बेहद ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि जब रावण के पुतले का दहन होता है, तो उसमें से छोटी लकड़ी या राख को लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर लाकर घर के मुख्य द्वार पर टांगा जाता है। मान्यता है कि जो जातक ऐसा उपाय करता है, उसके घर से नकारात्मक ऊर्जाएं खत्म हो जाती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस राख को रावण की अस्थियां भी कहीं जाती है।

झाड़ू का दान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दशहरे के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए और आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए आपको इस दिन झाड़ू का दान करना चाहिए। मान्यता है कि जो जातक इस दिन झाड़ू का दान करता है, उसे कर्जों से भी मुक्ति मिलती है, साथ ही घर में कभी भी धन की समस्या नहीं होती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *