बिहार के DY.CM तेजस्वी यादव यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं..आज अलग-अलग मामले में उनके खिलाफ दिल्ली और गुजरात की कोर्ट में सुनवाई होनी है.गुजरात में मानहानि के मामले में सुनवाई होनी है तो दिल्ली में लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई होनी है।
बतात चलें कि तेजस्वी यादव को गुजरात कोर्ट ने नोटिस जारी किया था.कोर्ट ने पिछले सुनवाई में 22 सितंबर को पेश होने का समन जारी किया था. तेजस्वी यादव ने गुजरातियों के बारे में टिप्पणी की थी.इस टिप्पणी को लेकर व्यापारी हरिश मेहता ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में कई बार सुनवाई के बाद तेजस्वी यादव को सम्मन जारी कर 22 सितंबर को बुलाया गया है।
वही दूसरी ओर आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट कोर्ट सीबीआई के नये चार्जशीट पर सुनवाई है.कल हुई सुनवाई में सीबीआई की अपील पर कोर्ट में आज के लिए सुनवाई टाल दी थी.नयी चार्जशीट में लालू ,राबड़ी एवं तेजस्वी के साथ ही कुल 17 आरोपी बनाया है.इसके लिए लालू यादव एवं तीन अधिकारियों के खिलाफ जांच का अनुमति गृह मंत्रालय ने सीबीआई को दे दी है।
अगर लैंड ऑर जॉब मामले में कोर्ट सीबीआई की चार्जशीट को स्वीकार कर लेती है और तेजस्वी के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति दे देती है तो फिर तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ जाएगी और उन्हें कोर्ट से जमानत लेनी पड़ सकती है.सीबीआई ने 3 जुलाई को तेजस्वी के खिलाफ चार्ज सीट दाखिल की थी .इस मामले में 12 सितंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 21 सितंबर को सुनवाई की अगली तिथि तय की थी.21 सितंबर को सीबीआई ने तीन अधिकारियों के खिलाफ गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने की सूचना दी थी जिसके बाद कोर्ट ने आज की तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित की है. इस मामले में आज की सुनवाई अहम मानी जा रही है।