भागलपुर व बिहारशरीफ में अगले माह से कटेगा ई-चालान, यातायात नियमों का उलंघन करने पर होगी कार्रवाई

Untitled design 48

नालंद के बिहारशरीफ एवं भागलपुर में स्वचालित ई-चालान की प्रक्रिया एक माह में शुरू होगी। इससे जुड़ी प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पटना व मुजफ्फरपुर में इससे संबंधित कार्रवाई अप्रैल, 2023 से की जा रही है। इसके साथ ही, राज्य में स्मार्ट सिटी के तहत चार प्रमुख शहरों में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर एवं बिहारशरीफ में यातायात नियंत्रण, रेगुलेशन एवं नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी आएगी। इसमें मुख्य रूप से तेज गति, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन लोगों की सवारी एवं गलत साइड में ड्राइविंग पर कार्रवाई शामिल है।

एडीजी, यातायात सुधांशु कुमार ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पटना में स्वचालित ई-चालान के कारण लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक हुए हैं। यहां ई-चालान की संख्या में कमी आयी है। अप्रैल में पटना में 54 हजार मोटरसाइकिल को चालान जारी किया गया था जबकि अगस्त में अबतक 15 हजार मोटरसाइकिल के ही चालान जारी किए गए है। यातायात नियमों के पालन के लिए उन्होंने स्थानीय नागरिकों को धन्यवाद दिया। बताया कि 27 अप्रैल से 20 अगस्त तक पटना में 74,797 वाहनों का चालान कटा।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.