लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक रैली में विवादित बयान दे दिया था, जिसे लेकर चिराग पासवान ने पलटवार किया है. उनसे जब पूछा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस ने आपत्तिजनक बयान शिव को लेकर दिया है और कहा है कि शिव ‘मैं हूं’ उन्होंने कहा कि यह लोग किस तरीके से भगवान को भी लड़ाने का काम कर रहे हैं।
“यह लोग समाज को तोड़ने का काम तो पहले कर रहे थे और भगवान को भी लड़ाने का काम करने लगे हैं, इनकी मानसिकता सामने आ गई है. प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक बयान काफी अशोभनीय है, इससे ज्यादा गलत चीज नहीं हो सकती. प्रधानमंत्री ने भारत के सिर को ऊंचा किया और आपका उनसे राजनीतिक बैर हो सकता है लेकिन आप उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करें यह बिल्कुल गलत है. इससे उनकी मानसिकता बिल्कुल झलकती है.”-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (आर)
‘टूट गया होता तेजस्वी का घमंड’: वहीं जब चिराग से पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि मोदी युग का अंत हो गया है और एनडीए चुनाव हार रहा है. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘पिछली बार एक सीट नहीं जीत पाए थे, इस बार खाता भी नहीं खुलेगा और 2020 का चुनाव इन्हें भूलना नहीं चाहिए. हम लोग अगर एक साथ चुनाव लड़े होते तो आज इनका घमंड टूट गया होता.’
‘पीएम मोदी के साथ है जनता’: चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा कि आज तेजस्वी यादव बिहार के सबसे बड़े पार्टी बनाने को लेकर घमंड कर रहे हैं. 2020 में अगर हम एनडीए में जाकर एक साथ चुनाव लड़ते तो निश्चित तौर पर उनका घमंड इस समय में टूट जाता. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में 40 में से 40 सीट एनडीए के उम्मीदवार जीत रहे हैं. ‘यह बात आप गांठ बांधकर रख लीजिए यह लोग कुछ भी कहे जनता इन्हे कहीं भाव नहीं दे रही है. बिहार की पूरी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.’