दिल्ली एनसीआर में सुबह सुबह लगे भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए. डरे लोगों ने बताया कि अचानक बेड हिलने लगा, नींद खुली, ऐसा लगा जैसे बिल्डिंग हिल रही हो. सोशल मीडिया पर भी लोग डरावने अनुभव शेयर कर रहे हैं.राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि कई इलाकों में सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था, जो जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था.
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे, दिल्ली! किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए #Dial112 पर कॉल करें.
दिल्ली के कार्यवाहक सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अभी एक ज़ोर का भूकंप आया. भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि सब सुरक्षित होंगे. वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं सभी की सुरक्षा के लिए दुआ करता हूं.
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा, ”ये भूकंप काफ़ी डरावना था ! महादेव सबको सुरक्षित रखें !”
एक शख्स ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं दूसरी फ्लोर पर था. वाइब्रेशन (कंपन) महसूस किया. दीवार से सिर लगा था, मैं चौंक के उठा, मैंने साथियों को उठाया. एक अन्य शख्स ने कहा कि मैं फ्लोर पर लेटा था. पंखा हिला. सेकेंड फ्लोर पर ऐसा अनुभव था.
दिल्ली में एग्जाम देने जा रहे एक छात्र ने कहा कि मैं तैयार हो रहा था, भूकंप के झटके से मैं गिर गया. मैं बिल्कुल डर गया था. एक अन्य शख्स ने कहा कि मैं उठने के बाद मोबाइल चला रहा था. तभी तेज झटके महसूस किए गए. तब 5 बजकर 37 मिनट हो रहे थे.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक शख्स ने कहा कि मैं वेटिंग लाउंज में था. सभी लोग वहां से भागे. ऐसा लगा जैसे कोई पुल या कोई चीज़ टूट गई हो.