Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चीन के शेडोंग में भूकंप से तबाही; 126 मकान गिरे, दर्जनों लोग घायल

BySumit ZaaDav

अगस्त 6, 2023
GridArt 20230806 151246423

चीन में रविवार सुबह आए भूकंप से भारी तबाही मची है। शेडोंग प्रांत के पिंगयुआन काउंटी में आए भूकंप से करीब 126 मकान ढह गए जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार सुबह 2:33 बजे पिंगयुआन में 10 किलोमीटर की गहराई पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। शेडोंग में भूकंप विभाग के मुताबिक, अब तक 52 झटके महसूस किए गए हैं।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 20 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। पिंगयुआन काउंटी फर्स्ट पीपुल्स हॉस्पिटल में सुबह 6:30 बजे तक भूकंप से संबंधित कुल 21 घायल मरीज आए हैं।

जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू के लिए कुल 15 वाहन और 107 कर्मियों को भूकंप प्रभावित इलाके में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, शेडोंग के अलावा, हेबेई, तियानजिन और अन्य क्षेत्रों में भी झटके की खबरें आईं।

रिपोर्ट के अनुसार, चीन रेलवे समूह ने भूकंप के जवाब में बीजिंग-शंघाई रेलवे और बीजिंग-कॉव्लून रेलवे सहित मार्गों पर कुछ ट्रेन परिचालन निलंबित कर दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *