चीन में रविवार सुबह आए भूकंप से भारी तबाही मची है। शेडोंग प्रांत के पिंगयुआन काउंटी में आए भूकंप से करीब 126 मकान ढह गए जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार सुबह 2:33 बजे पिंगयुआन में 10 किलोमीटर की गहराई पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। शेडोंग में भूकंप विभाग के मुताबिक, अब तक 52 झटके महसूस किए गए हैं।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 20 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। पिंगयुआन काउंटी फर्स्ट पीपुल्स हॉस्पिटल में सुबह 6:30 बजे तक भूकंप से संबंधित कुल 21 घायल मरीज आए हैं।
जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू के लिए कुल 15 वाहन और 107 कर्मियों को भूकंप प्रभावित इलाके में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, शेडोंग के अलावा, हेबेई, तियानजिन और अन्य क्षेत्रों में भी झटके की खबरें आईं।
रिपोर्ट के अनुसार, चीन रेलवे समूह ने भूकंप के जवाब में बीजिंग-शंघाई रेलवे और बीजिंग-कॉव्लून रेलवे सहित मार्गों पर कुछ ट्रेन परिचालन निलंबित कर दिया।