तिब्बत में भूकंप से 126 की मौत बिहार में भी झटके

images 26

चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर में मंगलवार सुबह 6.8 रिक्टर की तीव्रता वाले भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इस आपदा में 126 लोगों की मौत हो गई जबकि 188 से ज्यादा घायल हैं। भूकंप के झटके बिहार से लेकर नेपाल, भूटान तक महसूस किए गए।

बिहार के 29 जिलों में सुबह 6.37 बजे पांच से सात सेकेंड तक धरती डोली। भागलपुर व बांका में भी घरों के पंखे, पलंग, चौकी आदि हिलने लगे। उस वक्त अधिकतर लोग नींद में थे। जो जगे थे घरों में बाहर निकले। कई अपार्टमेंट में भी अफरा-तफरी रही। लोग फोन पर परिजनों का हाल लेते रहे। हालांकि, बिहार में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र तिब्बत के डिंगरी काउंटी के त्सोगो कस्बे में जमीन से 10 किमी नीचे था। भूकंप से तिब्बत के शिगात्से शहर में कई घर मलबे में तब्दील हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोग मलबे में फंसेहैं। इलाके में भारी तबाही हुई है और बिजली, पानी दोनों तरह की सेवाएं बाधित हैं। चीन की राज्य परिषद ने लेवल-3 इमरजेंसी घोषित कर दी है। भूकंप के मद्देनजर चीन ने माउंट एवरेस्ट के पर्यटन क्षेत्रों को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.