भूकंप के झटकों से कांपी नोएडा-गाजियाबाद की धरती, ऑफिस-घर से बाहर भागे लोग

IMG 2776IMG 2776

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Earthquake) में भूकंप (Delhi Me Bhukamp) के तेज झटके महसूस किए गए.  शुक्रवार को आए इन झटकों से लोग दहशत में आ गए. लोग घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र म्यांमार बताया जा रहा है. भारत में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. म्यांमार में इस भूकंप ने भयानक तबाही मचाई है. इससे पहले 2024 में नोएडा गाजियाबाद समेत पूरे उत्तर भारत में कई जगह भूकंप के झटके आए थे.

भूकंप का केंद्र म्यांमार
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र का कहना है कि भूकंप का केंद्र म्यांमार में था. जहां रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया. लेकिन इसके झटके दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए हैं. Bhookamp app पर भी इसकी जानकारी दी गई है. हालांकि वहां इससे जानमाल का कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं है. म्यांमार में इस भूकंप ने भयानक तबाही मचाई है. ये भूकंप 10 किलोमीटर गहराई में आया. मैंडले शहर भूकंप का केंद्र था. कई बिल्डिंग गिर गईं.

17 फरवरी को आया था तेज भूकंप
यूपी में सोमवार को भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 4.0 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटकों ने हर किसी को दहला दिया था. सुबह साढ़े 5 बजे आए भूकंप के कारण लोगों की नींद टूट गई. ये भूकंप इतना ज्यादा था कि कुछ सेकंड तक धरती डोलती रही. सोए हुए लोग भी दशहत में अपने घरों और फ्लैट से बाहर दौड़ पड़े.भूकंप के ये झटके सिर्फ घरों में ही नहीं, बल्कि सुबह-सुबह कार से निकल रहे लोगों ने भी महसूस किए.  भूकंप के ये झटके सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए. कई सेकंड तक डोलती रही धरती. भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. भूकंप का केंद्र दिल्ली नागलोई जाट रहा. इसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे रहा.

Related Post
Recent Posts
whatsapp