होली के दिन भारत के सुदूर उत्तरी हिस्से में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। यहां रात 2.50 मिनट पर यह झटके महसूस हुए। वहीं कारगिल के साथ ही पूरे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये।
पहला भूकंप उत्तर भारत में आया। इस भूकंप का केंद्र लद्दाख का कारगिल क्षेत्र था। यहां पर देर रात 2.50 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। कारगिल में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 थी। इस भूकंप का केंद्र जमीन से मात्र 15 किमी की गहराई में था। भूकंप देर रात आया, इसलिए ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं चला। लेकिन जिसे भी पता चला, वह तुरंत घर से बाहर की ओर भागा। कारगिल क्षेत्र में रात का तापमान काफी कम होने की वजह से यहां पर ठंड अब भी जारी है।
दूसरा भूकंप आज सुबह 6.01 बजे अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट केमेंग में महसूस किया गया। यहां पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 10 किमी की गहराई में था।। आपको बता दें कि लेह और लद्दाख दोनों ही इलाके भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं, जिसका मतलब है कि भूकंप के लिहाज से ये बहुत ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्र हैं। टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालय क्षेत्र में स्थित होने के कारण लेह और लद्दाख में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।