कारगिल में भूकंप के झटके, 3.3 थी तीव्रता, उत्तर भारत में महसूस किये गए झटके

earthquakeearthquake

कारगिल में मंगलवार को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद उत्तर भारत और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में उसके झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप धरती की सतह से 10 किमी की गहराई पर आया।

भूकंप के झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद और आसपास के कई इलाकों में महसूस किए गए। इससे पहले रविवार को ही पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार को 15 मिनट के भीतर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 3.3 मापी गई और इसके बाद कम तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भी भूकंप का हल्का झटका आया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp