भागलपुर: सुल्तानगंज प्रखंड के नयागांव में समुदायिक भवन सह वर्क शैड निर्माण पर लगा ग्रहण/ इस मामले में ग्रामीण योगेन्द्र रविदास एवं सुभतोष कुमार ने मिडिया को बताया कि नयागांव पंचायत के वार्ड संख्या चार में अटोरिया नहर के पास समुदायिक भवन निर्माण सह वर्क शैड के लिए अंचल पदाधिकारी के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिये जाने के बाबजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि सह विकास मित्र तथा बिचौलिए के साथ मनरेगा अधिकारी की मिली भगत से मनरेगा योजना देकर उक्त जगह को पोखर का रुप दे देने गांव आक्रोश व्यक्त है कि बात कही/ इस दौरान इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।