ईडी का एक्शन : बालू माफिया सुभाष यादव और अशोक गुप्ता की संपत्ति जब्त

Enforcement Directorate

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बालू का अवैध खनन कर करोड़ों के राजस्व चोरी मामले में ब्रॉडसन्स कॉमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के दो प्रबंध निदेशक (एमडी) और निदेशक की संपत्ति जब्त कर ली है। दोनों ने बालू की काली कमाई की बदौलत यह अकूत संपत्ति जब्त की है। कंपनी के निदेशक सुभाष यादव की पटना के संपतचक इलाके में मौजूद जमीन के तीन बड़े प्लॉट को जब्त किया गया है, जिनकी कीमत 44 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इनका रकवा कई एकड़ में है।

इसके अलावा इस कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गुप्ता की देहरादून में मौजूद एक बोर्डिंग स्कूल में आधे से अधिक की हिस्सेदारी वाली संपत्ति भी जब्त कर ली गई है। यह करीब 23 करोड़ रुपये की है। इस तरह ब्रॉडसन्स कंपनी के इन दोनों मालिकों की मिलाकर 67 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति को प्रारंभिक रूप से जब्त कर ली गई है।

अशोक के स्कूल की पूरी हिस्सेदारी जब्त हुई

देहरादून का स्कूल भूपेश एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत संचालित होता है। इसका नाम ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल है। इस स्कूल को पहले सोसाइटी के मालिक भूपेश कुमार ने किसी से खरीदा था, पर उनके स्तर से इसके संचालन में समस्या आने लगी। तब कई एकड़ में बने इस स्कूल में अशोक कुमार गुप्ता ने अपनी काली कमाई का निवेश बड़े स्तर पर किया और स्कूल पर आधा से अधिक का अधिकार उसका हो गया। इस कारण स्कूल में उनकी पूरी हिस्सेदारी जब्त कर ली गई जबकि भूपेश कुमार की हिस्सेदारी को फिलहाल छोड़ दिया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.