Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IAS संजीव हंस और गुलाब यादव से जुड़े मामले में ED ने 2 और लोगों को दबोचा

ByLuv Kush

जनवरी 27, 2025
Enforcement Directorate jpg

आईएएस संजीव हंस और गुलाब यादव से जुड़े मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध कमाई से जुड़े मामले में दो और लोगों को ED ने गिरफ्तार किया है। ईडी ने पुष्पराज बजाज के रिश्तेदार उत्तम कुमार डागा और पवन धुत को दबोचा है। कोलकाता के रहने वाले पुष्पराज बजाज पूर्व से ही जेल में बंद हैं।

ED से मिली जानकारी के अनुसार पुष्पराज बजाज ने संजीव हंस और उनसे जुड़े लोगों की काली कमाई को ठिकाना लगाने के साथ ही कई कंपनियों के साथ दलाली करने में अहम भूमिका निभाई थी। पवन धुत दिल्ली स्थित धुत इंफ्रा कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मालिक बताया जा रहा है। पवन धुत को दिल्ली के पॉश इलाके छतरपुर में मौजूद फॉर्म हॉउस से गिरफ्तार किया गया है।

जबकि उत्तम डागा माइनिंग एंड इंजीनियरिंग कंपनी का मालिक है। उत्तम डागा कोलकाता में सीए का काम भी करता हैं। उत्तम को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है।ED की टीम ने दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाई है। पटना लाने के बाद दोनों को पटना सिविल कोर्ट स्थित PLMA कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया है।

बता दें कि बीते 16 दिसंबर को ईडी (ED) ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस (ias officer sanjeev hans) के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उनकी और उनके करीबियों की 23.72 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया था। ईडी ने संजीव हंस और अन्य की 7 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया था। ईडी ने नागपुर में 3 भूखंड, दिल्ली में 1 फ्लैट और जयपुर में 3 फ्लैट को अटैच किया था, जो संजीव हंस और उनके सहयोगियों प्रवीण चौधरी, पुष्पराज बजाज और उनके परिवार के लोगों के नाम पर हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *