पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1997 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं ऊर्जा विभाग के पूर्व सचिव संजीव हंस एवं झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया। बिहार में ईडी द्वारा किसी आईएएस अधिकारी की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है।
संजीव हंस को पटना स्थित सरकारी आवास तथा गुलाब यादव को बाहरी दिल्ली स्थित एक लग्जरी रिजार्ट से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले उनसे लंबी पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार गुलाब यादव की दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद पटना लाया जा रहा है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को शनिवार को पटना स्थित पीएमएलए के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इससे पहले शुक्रवार को संजीव हंस के पटना स्थित सरकारी आवास और दिल्ली में उनसे जुड़े तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान संजीव हंस से सुबह से देर शाम तक, करीब 12 घंटे पूछताछ की गयी। इस दौरान उन्होंने किसी भी प्रश्न का संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तब, ईडी ने उन्हें रात में गिरफ्तार कर लिया। आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई में इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज है।