Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ईडी ने आईएएस संजीव हंस से अवैध कमाई का स्रोत पूछा

ByKumar Aditya

अक्टूबर 25, 2024
Sanjeev hans ed scaled

पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस संजीव हंस को सात दिनों की रिमांड पर लिया है। ईडी की टीम गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे उन्हें बेऊर जेल से लेकर अपने क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। यहां उनसे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की गई। पहले दिन उन्हें औपचारिक सवालों से रूबरू होना पड़ा। उनसे अवैध कमाई के स्रोत के बारे में पूछा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की अब तक की जांच और छापेमारी के दौरान बरामद जमीन-जायदाद, महंगाी गाड़ी, घड़ी समेत अन्य की खरीद का सही स्रोत पूछा गया। बरामद दस्तावेजों को उनके समक्ष प्रस्तुत कर जानकारी मांगी गई। उनके पटना स्थित सरकारी आवास से छापे के दौरान मिलीं 40 लाख रुपये मूल्य की 15 से अधिक घड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। हालांकि उन्होंने कहा कि यह घड़ियां उन्हें गिफ्ट में मिली हैं। अधिकारियों ने पूछा कि इतने महंगे गिफ्ट लेने के लिए न तो एक लोकसेवक अधिकृत है और न ही बिना किसी उचित वजह से कोई इतनी महंगी घड़ियां किसी को गिफ्ट करता है। इस पर हंस ने कोई विशेष जवाब नहीं दिया। एक कंपनी से मिली मर्सिडीज गाड़ी के बारे में भी पूछा गया। वहीं झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव, उनकी पत्नी एमएलसी अंबिका यादव, बिचौलिया पुष्पराज बजाज एवं शादाब खान, प्रवीण चौधरी, सुनील कुमार सिन्हा, रिशु कुमार आदि से उनके संबंधों की जानकारी ली गई।