हेमंत सोरेन से ED Land Scam मामले में इस दिन कर सकती है पूछताछ, जांच एजेंसी ने दिया था अल्टीमेटम

hemant soren

जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक बार फिर 31 जनवरी को पूछताछ कर सकती है। इससे पहले ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पूछताछ को लेकर समय मांगा था।

दरअसल, नौवें समन पर मुख्यमंत्री ने जानकारी दी थी कि वे जल्द तारीख और जगह को लेकर संबंधित जानकारी देंगे। यह आशंका है कि इस बार जांच एजेंसी पूछताछ को लेकर सख्त कदम उठा सकती है।

आपको बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को जमीन घोटाले में पूछताछ की थी। सीएम आवास पर करीब सात घंटे तक जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी। हालांकि, ईडी बयान नहीं दर्ज कर सकी थी। यही वजह है कि मुख्यमंत्री को ईडी ने दोबारा पूछताछ के लिए समय मांगा था।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.