Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ईडी कर सकती है दिनेश अग्रवाल से पूछताछ

ByKumar Aditya

फरवरी 8, 2025
Enforcement Directorate jpg

सीबीआई की छापेमारी के बाद आयकर विभाग की ‘फेसलेस स्कीम ऑफ असेसमेंट’ मामले में वाल्मीकिनगर से 2024 में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले दिनेश कुमार अग्रवाल सहित अन्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

राशि की अधिकता के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच की भी संभावना जतायी जा रही है। इस मामले में दिनेश कुमार अग्रवाल सहित आईआरएस अधिकारी और वर्तमान में उप आयुक्त पद पर तैनात अधिकारी और आयकर विभाग के दो इंस्पेक्टर, पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी जांच के दायरे में ईडी ला सकती है और पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई द्वारा गुरुवार को छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज मिलने की बात सामने आ रही है, जिसमें अग्रवाल की बड़ी भूमिका थी।

उन पर उप आयुक्त के साथ मिलकर पूरी योजना को अमलीजामा पहनाने का आरोप है। सीबीआई द्वारा उनके सहयोगियों एवं इस साजिश में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ जानकारियां जुटायी जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *