एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर शुरू है. इसी क्रम में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू परिवार पर निशाना साधा है. दरअसल, नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में ईडी ने राबड़ी देवी, मीसा भारती, हिमा यादव समेत कई लोगों के खिलाफ चार्जसीट दाखिल किया है और इसे लेकर बीजेपी लालू परिवार पर हमलावर है. अब बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, ”ईडी और सीबीआई की चार्जशीट लालू परिवार के लिए गहना है।
आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि, ”1996 से सीबीआई और ईडी का कार्रवाई लालू परिवार पर चल रहा है. जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे तब वह चारा खा गए और रेल मंत्री थे तो गरीबों की नौकरी खा गए.” आगे उन्होंने कहा कि, ”लालू परिवार के लिए ईडी और सीबीआई की चार्जशीट गहना के समान है. उनके लिए यह बड़ी बात नहीं है.” अब सम्राट चौधरी के इस बयान पर बिहार में राजनीति और गरमा गई है. साथ ही अब विपक्ष इस बयान पर जमकर पलटवार कर रहा है।
वहीं आपको बता दें कि बीते दिन भी सम्राट चौधरी ने कहा था कि, ”लालू प्रसाद के लिए सीबीआई और ईडी की कार्रवाई कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है. 27 साल से लालू प्रसाद यादव का परिवार भ्रष्टाचार का प्रतीक रहा है. लालू यादव को जेल पहुंचाने का काम जदयू और कांग्रेस ने किया. जदयू ने जेल पहुंचाया और कांग्रेस ने लालू यादव को खत्म किया. लालू यादव सीबीआई के द्वारा जेल गए थे. अब ईडी की कार्रवाई में जेल जाएंगे. लालू यादव के लिए ये एक परंपरा है, कोई बड़ी बात नहीं है.”
इसके साथ ही आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने आगे बताया कि, ”2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें 2024 के चुनाव में किस तरह से मीडिया से भाजपा का संवाद के विषय पर चर्चा हो रही है. कार्यक्रम के जरिए बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री बीजेपी मीडिया सेल के नेताओं को प्रशिक्षित करेंगे, ताकि नेता जनता के साथ समन्वय बनाकर बेहतर काम कर सकें.” वहीं आगे शिक्षा मंत्री के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, ”अब देश में राम राज्य चलेगा. हम राम के वंशज हैं और राम 22 जनवरी को स्थापित होने वाले हैं।