प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बार-बार भेजे जा रहे समन और उसे अनदेखा करना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा सकता है। ईडी ने शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
ईडी ने दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy 2021-22) घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को पांच बार समन जारी किए हैं, लेकिन वो एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इस कारण समन का पालन नहीं करने पर ईडी कोर्ट में मुख्यमंत्री के खिाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में कोर्ट ने कुछ दलीलें सुनने के बाद बाकी दलीलों को सुनने और विचार करने के लिए 7 फरवरी की तारीख तय की है।
पांचवां समन 2 फरवरी को भेजा
आबकारी घोटाले मामले में ईडी ने 31 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास पांचवां समन भेजा। उन्हें दो फरवरी को बुलाया गया, लेकिन वो पेश नहीं हुए।
पहले चार बार भेजे जा चुके हैं समन
अरविंद केजरीवाल को पिछले हफ्ते चौथी बार ईडी ने समन जारी किया था और 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था। बता दें कि केजरीवाल ने इससे पहले दो नवंबर और 21 दिसंबर और तीन जनवरी के तीन समन पर ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था।